Best pop up selfie camera mobile phones



Best pop up selfie camera mobile phones

Pop up camera has become the most trending feature in 2019 and many companies have launched phones equipped with this new motorized camera technology. If you are thinking about buying a flip camera mobile phone, then you can take a look at the best motorized camera phones given in this list. These pop up camera phones offer a nice combination of performance and build quality.


वनप्लस 7 प्रो
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.7" (3120 X 1440)
  • Camera
    CAMERA
    48 | 16 MP
  • RAM
    RAM
    12GB
  • Battery
    BATTERY
    4000 MAH
FULL SPECS
OnePlus 7 Pro में आपको 6.67-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले QHD+ (1,440 x 3,120 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एक्सपेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। इसकी खासियत डिस्प्ले में शामिल 90Hz तक का रिफ्रैश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और DCI-P3 कलर प्रोफाइल सपोर्ट है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर है. इसका अपर्चर f/2.0 है और यहां EIS का सपोर्ट भी मौजूद है. OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 855 चिपसेट के साथ आता है, जो कि एक ऑक्टा-कोर CPU है और यह Adreno 640 GPU के साथ आता है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.7" (3120 x 1440)
Camera:48 | 16 MP
RAM:12GB
Battery:4000 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm Snapdragon 855
Processor:Octa
ओप्पो रेनो 10x ज़ूम
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.6" (1080 X 2340)
  • Camera
    CAMERA
    48 + 13 + 8 | 16 MP
  • RAM
    RAM
    8GB
  • Battery
    BATTERY
    4065 MAH
FULL SPECS
Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.6" (1080 X 2340)
Camera:48 + 13 + 8 | 16 MP
RAM:8GB
Battery:4065 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm SDM855 Snapdragon 855 (7 nm)
Processor:Octa
असुस ज़ेनफोन 6
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.4" (1080 X 2340)
  • Camera
    CAMERA
    48 + 13 | NA
  • RAM
    RAM
    6GB
  • Battery
    BATTERY
    5000 MAH
FULL SPECS
Asus 6Z में आपको 6.4 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो तथा 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ पेश किया गया है। जहां तक कैमरा की बात है फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह डुअल LED फ़्लैश के साथ पेयर्ड है वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.4" (1080 X 2340)
Camera:48 + 13 | NA
RAM:6GB
Battery:5000 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm SDM855 Snapdragon 855 (7 nm)
Processor:octa
Advertisements
शाओमी मी मिक्स 3
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.39" (1080 X 2340)
  • Camera
    CAMERA
    12 + 12 | 24 + 2 MP
  • RAM
    RAM
    6GB
  • Battery
    BATTERY
    3800 MAH
FULL SPECS
Xiaomi Mi Mix 3 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2340 पिक्स्ल है। स्मार्टफोन में 93.4 फ़ीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 19.5:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है। डिवाइस ओक्टा-कोर Snapdragon 845 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में आपको रैम के 3 ऑप्शन मिल रहें हैं जिसमें 6GB, 8GB और 10GB शामिल हैं। स्टोरेज की बात करें तो फ़ोन के 6GB वैरिएंट में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज, 8GB वैरिएंट में 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही 10GB के स्पेशल एडिशन वैरिएंट में आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.39" (1080 x 2340)
Camera:12 + 12 | 24 + 2 MP
RAM:6GB
Battery:3800 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm SDM855 Snapdragon 855 (7 nm)
Processor:Octa
मूल्य:₹15000
सैमसंग गैलेक्सी A80
FULL SPECS
स्लाइड-आउट कैमरा की बदौलत सैमसंग एज-टू-एज डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें न के बराबर बेज़ेल्स मौजूद हैं और यह एक 6.7 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:1 है। फोन को एल्युमीनियम केस और दोनों किनारों पर ग्लास से निर्मित किया गया है और रियर ग्लास पैनल बेहतर ग्रिप के लिए किनारों पर से कर्व बनाया गया है। Galaxy A80 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट से लैस है जो कि गेमिंग, ओवरलोक्ड GPU और HDR गेमिंग के सपोर्ट के लिए बेस्ट है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है हालांकि स्टोरेज को और नहीं बढ़ाया जा सकता है और डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद नहीं है। Galaxy A80 में वही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Galaxy S10 में देखने को मिलता था।
ओप्पो फाइंड X
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.42" (1080 X 2340)
  • Camera
    CAMERA
    16 + 20 | 25 MP
  • RAM
    RAM
    8 GB
  • Battery
    BATTERY
    3730 MAH
FULL SPECS
Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X को कंपनी की ओर से 2340x1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.42" (1080 x 2340)
Camera:16 + 20 | 25 MP
RAM:8 GB
Battery:3730 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm SDM845 Snapdragon 845
Processor:Octa
Advertisements
ओप्पो F11 प्रो
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.5" (1080 X 2340)
  • Camera
    CAMERA
    48 + 5 | 16 MP
  • RAM
    RAM
    6GB
  • Battery
    BATTERY
    4000 MAH
FULL SPECS
ओप्पो F11 Pro के स्पेक्स की बात करें तो आपको इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है। ऐसे में F11 Pro में नॉच शामिल नहीं है। स्मार्टफोन में 90.6 प्रतिशत तक का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.5-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसका बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है। ओप्पो ने F11 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी है। यह डिवाइस F11 Pro में मीडियाटेक Helio P70 SoC से लैस है और साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.5" (1080 X 2340)
Camera:48 + 5 | 16 MP
RAM:6GB
Battery:4000 mAh
Operating system:Android
Soc:Mediatek Helio P70 (12nm)
Processor:Octa
लेनोवो Z5 प्रो
  • Screen Size
    SCREEN SIZE
    6.39" (1080 X 2340)
  • Camera
    CAMERA
    16 + 24 | 16 + 8 MP
  • RAM
    RAM
    6GB
  • Battery
    BATTERY
    3350 MAH
FULL SPECS
Lenovo Z5 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.39-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह सैमसंग की ओर से निर्मित है। इसके अलावा यह डिवाइस नौच-लेस है और FHD+ रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आई है। फोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। अगर फोन में मौजूद प्रोसेसर आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6GB की रैम मिल रही है, फोन 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल्स में आता है। इसके अलावा इसमें एक ख़राब बात यह है कि आप इस स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते हैं, क्योंकि आपको फोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। इस फोन में आपको एक 3,360mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
SPECIFICATION
Screen Size:6.39" (1080 X 2340)
Camera:16 + 24 | 16 + 8 MP
RAM:6GB
Battery:3350 mAh
Operating system:Android
Soc:Qualcomm SDM710 Snapdragon 710 (10 nm)
Processor:Octa
मूल्य:₹10000

HERE’S THE SUMMARY LIST OF बेस्ट पॉप अप सेल्फी कैमरा मोबाइल फोंस

PRODUCT NAMESELLERPRICE
वनप्लस 7 प्रोN/AN/A
ओप्पो रेनो 10x ज़ूमamazon₹39990
असुस ज़ेनफोन 6flipkart₹30999
शाओमी मी मिक्स 3N/A₹15000
सैमसंग गैलेक्सी A80amazon₹39990
ओप्पो फाइंड Xamazon₹41999
ओप्पो F11 प्रोamazon₹16657
लेनोवो Z5 प्रोN/A₹10000

Post a Comment

1 Comments